अल्मोड़ा में कल दिन भर रहेगा पॉवर कट,बनाए रखें वैकल्पिक व्यवस्था

अल्मोड़ा:: विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा के विद्युत उपभोक्ताओं को कल यानि सोमवार 6 अक्टूबर को विद्युत व्यवस्था बंद रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार 132/33 के.…

uttra news


अल्मोड़ा:: विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा के विद्युत उपभोक्ताओं को कल यानि सोमवार 6 अक्टूबर को विद्युत व्यवस्था बंद रहेगी।


विद्युत विभाग के अनुसार 132/33 के. वी. उपसंस्थान स्यालीधार से पिटकुल में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में आवश्यक अनुरक्षण कार्य के प्रस्तावित होने के चलते निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति निम्नानुसार बाधित रहेगी।


इसके चलते अल्मोड़ा शहरी क्षेत्र से जुड़े सभी विद्युत उपभोक्ता तथा ग्रामीण क्षेत्र जैसे लमगड़ा, दन्या, जैंती, हवलबाग, कोसी एवं कोसी बाजार, जागेश्वर, सोमेश्वर, ताकुला, कौसानी, धौलादेवी. भैसियाछाना, सेराघाट, बाड़ेछीना, धौलछीना क्षेत्र से जुड़े सभी विद्युत उपभोक्ता क्षेत्र प्रभावित रहेगा।


विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 17:00 बजे तक रखा गया है।