अल्मोड़ा: मरम्मत कार्य के चलते 22 नवंबर‌ से 2 दिन बंद रहेगी यह सड़क

अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि ने बताया कि बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के (किमी 6) लक्ष्मेश्वर तिराहे के निकट पूर्व निर्मित स्कपर के बैठ जाने के…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation


अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि ने बताया कि बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के (किमी 6) लक्ष्मेश्वर तिराहे के निकट पूर्व निर्मित स्कपर के बैठ जाने के कारण सड़क की सतह धंस रही है।


जिस कारण यातायात में अवरूद्व उत्पन्न होने एवं दुर्घटना की आशंका है। इस स्थान पर ह्यूम पाईप द्वारा कल्वर्ट का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि दिनॉंक 22 नवम्बर से 23 नवम्बर, 2025 मोटर मार्ग पूर्ण रूप से बन्द किया गया है।