अल्मोड़ा के स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 का फाइनल मुकाबला विक्टोरिया व शिव शक्ति के बीच खेला गया।
लीग व क्वालिफायर मैचों के बाद रविवार के दिन फाइनल मैच खेला गया। जिसमें विक्टोरिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शक्ति की टीम ने 16 ओवरों में 10 विकेट खोकर 135 रन बनाए, लक्ष्य का पीछे करने उतरी विक्टोरिया ने कड़े मुकाबले में 18 ओवरों में 8 विकेट खोकर 138 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह रोमांच से भरे इस महा मुकाबले में टीम विक्टोरिया ने 2 विकटों से जीत दर्ज कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच टीम विक्टोरिया के ऑल राउंडर भरत अधिकारी रहे जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट व बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली।
मुख्य अतिथियों द्वारा फाइनल मैच की विजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख पच्चीस हजार रुपए (125000/) का पुरस्कार और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पिचहत्तर हज़ार रुपए (75000/) का पुरस्कार प्रदान किया।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक तिवारी, विशिष्ट अतिथि महापौर नगर निगम अल्मोड़ा अजय वर्मा व ब्लॉक प्रमुख हवालबाग प्रतिनिधि आनंद भोज रहे, जिन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएँ दी।
मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखण्ड व अल्मोड़ा जिले के कई खिलाड़ी विभिन्न खेलों में देश व प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो कि हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत और गर्व की बात है। मैं आशा करता हूँ कि उत्तराखंड व अल्मोड़ा जिले के खिलाड़ी आगे भी ऐसे ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर देश, प्रदेश व जिले को गौरवान्वित करते रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि महापौर अल्मोड़ा अजय वर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी खेल को खेलना अवश्य चाहिए, खेल ही हमें स्वस्थ रखने में सहायक होता है और खेल ही हमें जीवन में अनुशासन सिखाता हैं।
विशिष्ट अतिथि हवालबाग ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद भोज ने खिलाड़ियों को प्रोसहित करते हुए कहा की आज के समय में खेल के माध्यम से ही हम अपने जीवन की शैली को सही दिशा में ले जा सकते हैं और खेलों में अच्छे प्रदर्शन से ही नौकरी भी हासिल कर सकते हैं।
देर सांय मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथियों द्वारा फाइनल मैच की विजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख पच्चीस हजार रुपए (125000/) का पुरस्कार और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पिचहत्तर हज़ार रुपए (75000/) का पुरस्कार प्रदान किया।
फाइनल मैच से पूर्व विक्टोरिया क्लब द्वारा अल्मोड़ा के पत्रकारों व वरिष्ठ क्रिकेटरों के बीच एक सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन भी कराया गया, जिसकी सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों व दर्शकों ने सराहना भी की।
विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2025 के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, टीम मालिकों, खिलाड़ियों, ग्राउंड स्टाफ, मैच देखने आए खेल प्रेमियों, जिला क्रीड़ा अधिकारी, स्प्रिंग डेल्स स्कूल के विद्यार्थियों, विक्टोरिया क्लब के सभी सदस्योंका आभार व्यक्त किया।
मैच में अम्पायर की भूमिका में सत्येन्द्र कुमार सिंह व शमशाद अल्वी रहे। स्कोरर की भूमिका में मयंक, अभय रहे। उद्घोषक की भूमिका में अनिल टम्टा रहें। ग्राउंड्स मैन किशन लाल रहें।
इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, लियाकत अली खान, स्टेडियम कोच कैलाश मेहरा, मदन रावत, अरुण वर्मा, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, पप्पू जोशी, अनिल कनवाल, सूरज परिहार, नरेंद्र बगड़वाल, आबिद अली, संजय वर्मा, संगम पांडे, अंकित पांडे, विजय भट्ट, प्रकाश जोशी, मदन रावत, गिरीश नाथ गोस्वामी, ज्योति बिष्ट, पायल गोस्वामी, शंकर जोशी, विपुल कार्की, हरीश गोस्वामी, राजेंद्र राणा, अतुल वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहन आर्या, उज्ज्वल जोशी, जसवंत सिंह रावत, दीवान चौहान, मदन सिंह मेहता, नारायण पांडे, नवल वर्मा, कृपाल बिष्ट, दीवान गोनी, गोविंद अधिकारी, दीपक तिवारी, निकेश उपाध्याय, अभिनव जगाती, हरीश लाल, हर्ष गैड़ा, पंकज रौतेला, पंकज बिष्ट, चंदन लटवाल, उमेश बिष्ट, इरफान खान, जीवन मेहता, नवल बिष्ट आदि रहे।
