अल्मोड़ा:: शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

अल्मोड़ा::कुमाऊं मंडल में राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर पदोन्नति, स्थानांतरण व प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के लिए चॉक डाउन कार्यक्रम लगातार…

Screenshot 2025 0820 143229

अल्मोड़ा::कुमाऊं मंडल में राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर पदोन्नति, स्थानांतरण व प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के लिए चॉक डाउन कार्यक्रम लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा।

पूरे कुमाऊं मंडल के सभी विद्यालयों में शिक्षकों ने उपस्थिति के बाद शिक्षण कार्य और कार्यालय कार्य का बहिष्कार किया गया।


मंडलीय मंत्री रविशंकर गुसाई ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में सभी माध्यमिक विद्यालयों में आज पठन पाठन कार्य बाधित रहा है।


पिछले छः साल से शिक्षकों की पदोन्नति न होने कारण शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है, साथ ही सरकार द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति करने के बजाय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली लेकर आने से शिक्षक समाज आंदोलनरत है।

राजकीय शिक्षक संघ का यह आंदोलन प्रथम चरण में 18 अगस्त से 24 अगस्त तक विद्यालयों में चॉक डाउन के रूप में कार्य बहिष्कार रहेगा।
इघर बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव रीठागाड़ में शिक्षकों द्वारा गिरीश तिवारी गिर्दा, हीरा सिंह राणा जी जन गीतों के साथ कार्यबहिष्कार कार्यक्रम चलाया गया।


इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के कुमाऊं मंडल मंडल मंत्री रविशंकर गुसाईं, प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका पंत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भैंसियाछाना गिरीश बिष्ट, चन्द्रकला उपाध्याय, शाखा अध्यक्ष गौरव पांडे, अबरेन गंगवार, संजू चौहान, समेत सभी शिक्षक शामिल रहे।