अल्मोड़ा: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 15 जनवरी से प्रस्तावित आंदोलन को लेकर किया मंथन

अल्मोड़ा: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, जनपद शाखा अल्मोड़ा की एक बैठक ऑनलाइन मोड में हुई। जिलाध्यक्ष उमापति पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिषद…

uttra news logo

अल्मोड़ा: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, जनपद शाखा अल्मोड़ा की एक बैठक ऑनलाइन मोड में हुई।


जिलाध्यक्ष उमापति पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिषद के अध्यक्षत में आगामी 15 जनवरी से आरम्भ होने वाले आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में परिषद के पदाधिकारियों के आह्वान पर दिनांक 15 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले आंदोलन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

वक्ताओं ने कहा कि काफी लंबे समय से परिषद कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन स्तर पर लगातार मांग की जा रही है, किन्तु बार-बार ज्ञापन दिए जाने के बावजूद शासन द्वारा उक्त मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है।


कर्मचारियों को पूर्व की भाँति पदोन्नति प्रणाली लागू करने, 10, 16 एवं 26 वर्ष की सेवा उपरांत पदोन्नति वेतनमान देने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने, वेतन विसंगति दूर किए जाने, पदोन्नति में शिथिलीकरण दिए जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने, कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की गई।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 18 सूत्रीय मांग पत्र में वर्णित समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा।


बैठक में रमेश सिंह कनवाल , किशोर कुमार, नीरज बिष्ट, मोहन नेगी, पंकज रौतेला, पंकज तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, सुनिल कुमार, हर्षिता पाण्डेय, सुभम आर्या सहित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply