अल्मोड़ा: मनान पथरिया स्थिति प्राचीन रतकोट मंदिर मे भागवत कथा जारी है ।
श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन, कथा व्यास मनोज कृष्ण जोशी ने कुमाऊनी मे कथा वाचन करते हुवे भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं और रासलीला का वर्णन किया।
उन्होंने पूतना वध, यशोदा के साथ शरारतें, गो प्रेम, कालिया नाग मर्दन और माखन चोरी जैसे प्रसंगों का वर्णन किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कलयुग में हरि नाम के महत्व और भागवत कथा के माध्यम से ज्ञान, वैराग्य और हरि से मिलने के मार्ग का भी वर्णन किया।
कथा व्यास ने कलयुग में हरि नाम के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इस युग में केवल हरि नाम के स्मरण से ही कल्याण संभव है।कथा के दौरान, कथा व्यास ने कई भजनों का गायन भी किया, जिससे श्रोता भाव-विभोर हो गए।
इस कथा मे मुख्य यजमान राजन पांडे है मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति 23 जुलाई को होगी।
कार्यक्रम आयोजन में जीवन उप्रेती, मोहन उप्रेती रणजीत सिंह अधिकारी आदि सहयोग कर रहे हैं।
