Almora Breaking- कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर खोली थी दुकान, चेकिंग करने पर मिली अवैध शराब

अल्मोड़ा, 11 जून 2021 कोरोना महामारी में कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करने से बांज नहीं आ रहे है। सोमेश्वर पुलिस ने परचून की…

अल्मोड़ा, 11 जून 2021
कोरोना महामारी में कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करने से बांज नहीं आ रहे है। सोमेश्वर पुलिस ने परचून की दुकान से अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम फल्टा, थाना सोमेश्वर निवासी मनोज कुमार नयाल ने बीते गुरुवार को कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए झुपुलचौरा स्थित अपनी परचून की दुकान खोली थी। 
पुलिस द्वारा दुकान की तलाशी ली गई तो 2 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत 6700 रुपये आंकी जा रही है। 

थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन व मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस सतर्क दुष्टि बनाए हुए है। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।