अल्मोड़ा:: डे-केयर संस्था अल्मोड़ा के संरक्षक डॉ. अरूण पंत के बड़े भाई ललित मोहन पंत के आकस्मिक निधन पर डे-केयर संस्था और गवर्नमेंट पेंशनर्स औरगनाइजेशन के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है।
स्वर्गीय ललित मोहन पंत (89)अल्मोड़ा रानीधारा सीमेंट कोठी के रहने वाले थे वर्तमान में नोएडा में अपने छोटे पुत्र के साथ रहते थे ।
वह नेशनल कैमीकल्स लैबोरेटरी सीएसआईआर में साइंटिस्ट ई-1 पूने महाराष्ट्र से सेवानिवृत्त हुए थे। सामाजिक कार्यों में भी उनका बड़ा योगदान था।
शोक व्यक्त करने वालों में डे-केयर के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, एमसी काण्डपाल,आनन्द सिंह बगडवाल, डॉ. गोकुल सिंह रावत, चन्द्र मणी भट्ट भगीरथ पाण्डेय, मथुरा दत मिश्रा, पीएस सत्याल, पुष्पा कैड़ा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, ललित मोहन पंत, रमेश चन्द्र पाण्डेय सुनयना मेहरा, गजेन्द्र सिंह नेगी, मदन सिंह मेर, रमा भट्ट, विपिन चन्द्र जोशी, रीता दुर्गापाल, ताराचंद शाह, गिरीश चन्द्र जोशी, गिरीश मल्होत्रा आदि मौजूद थे।
