अल्मोड़ा – कोसी नदी में एक अधेड़ संतुलन बिगड़ने से बह गया।
सोमेश्वर थाना क्षेत्र के सकार निवासी महिपाल सिंह बुधवार को स्थानीय कस्बे से वापस लौट रहे था, कोसी नदी में पुल पार करने के बाद अचानक असंतुलित हो कर नदी के बहाव की चपेट में आ गए और उनका कुछ पता नहीं चला।
पुलिस और बचाव दल ने काफी खोजबीन की पर उनका कुछ पता नहीं चला, खोजबीन में जुटे गांव के युवा और पूर्व प्रधान अमित बिष्ट ने बताया कि अभी भी उनकी खोजबीन जारी है और उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।
