भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से जारी मौसम चेतावनी के बाद पिथौरागढ़ जिले के बाद अल्मोड़ा जिले में भी कल 24 जनवरी को सभी स्कूल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ” भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी दिनांक 23 जनवरी 2026 की प्रातः 09:00 बजे जारी पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23.01.2026 से दिनांक 29.01.2026 तक राज्य के पर्वतीय जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी (2300 मीटर व उससे अधिक उचाई वाले क्षेत्रों में) होने की सम्भावना है, तथा राज्य के हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों के अनेक स्थानों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।”
आदेश में आगे लिखा है कि ” वर्तमान में हो रही वर्षा / वर्तमान में हो रही बर्फबारी के दृष्टिगत जनपद के समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा-01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 24 जनवरी, 2026 को 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।”
डीएम के पत्र में आगे लिखा है कि ”अतः वर्तमान में हो रही वर्षा / बर्फबारी को देखते हुये (कक्षा-01 से कक्षा-12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अल्मोड़ा को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी”
