अल्मोड़ा निवासी अंकिता ने आईआईटी बॉम्बे से प्राप्त की पीएचडी डिग्री

Almora resident Ankita obtained PhD degree from IIT Bombay अल्मोड़ा, 19 मई 2024- अल्मोड़ा निवासी अंकिता कुमार ने प्रतिष्ठि संस्थान आईआईटी मुम्बई से पीएचडी की…

Screenshot 2024 0519 143312

Almora resident Ankita obtained PhD degree from IIT Bombay

अल्मोड़ा, 19 मई 2024- अल्मोड़ा निवासी अंकिता कुमार ने प्रतिष्ठि संस्थान आईआईटी मुम्बई से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।


तल्ला ओढ़खोला की मूल निवासी अंकिता ने प्राथमिक स्तर की पढ़ाई बीरशिबा स्कूल अल्मोड़ा सें की, इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने हरमन माईनर स्कूल भीमताल से की और बीटेक कॉलेज‌‌ ऑफ टेक्नोलॉजी पन्तनगर से और एमटेक एनआईटी कुरुक्षेत्र से किया ।


मई माह में 1 मई को आईआईटी बॉम्बे से बिहेबियर ऑप मल्टी टायर्ड रीनफोर्टेड फ्लाई एस वेल से पीएचडी की डिग्री हासिल की,उनके पिता पंकज कुमार ग्रामीण निर्माण विभाग उधमसिंह नगर में अधिशासी अभियंता पद पर कार्यरत हैं।माता ललिता गृहणी हैं।


अंकिता को इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों और शुभचिन्तकों ने खुशी जाहिर की है। अंकिता वर्तमान में फरीदाबाद में जॉब करती है।