अल्मोड़ा की नयना का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन, लोग दे रहे बधाई

गणतंत्र दिवस परेड 2026 कर्तव्य पथ नई दिल्ली के लिए एनसीसी कैडेट नयना बिष्ट का चयन होने पर अल्मोड़ा में खुशी की लहर है ।…

Screenshot 2026 01 18 09 49 19 48 7352322957d4404136654ef4adb64504

गणतंत्र दिवस परेड 2026 कर्तव्य पथ नई दिल्ली के लिए एनसीसी कैडेट नयना बिष्ट का चयन होने पर अल्मोड़ा में खुशी की लहर है ।

नयना ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून में बीटेक की छात्रा है तथा अल्मोड़ा की मूल निवासी है।


एनसीसी कैडेट नयना बिष्ट का चयन गणतंत्र दिवस परेड 2026 कर्तव्य पथ नई दिल्ली में होने पर ग्राफिक एरा कॉलेज तथा अल्मोड़ा में खुशी का माहौल है ।

नयना बिष्ट ग्राफिक एरा कॉलेज देहरादून में बीटेक की छात्रा है। तथा NCC11 UK गर्ल्स बटालियन देहरादून में अंडर सीनियर ऑफिसर है ।


उनके कठिन अभ्यास अनुशासन और निरंतर मेहनत के बल पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उनके चयन होने पर NCC अधिकारियों कॉलेज प्रशासन, और अल्मोड़ा में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई।

एनसीसी कैडेट नयना बिष्ट अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को देती है। उनका कहना है कि शिक्षकों का मार्गदर्शन NCCअधिकारियों का अनुशासनात्मक परीक्षण तथा परिवार का निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन ही इस उपलब्धि की मजबूत नींव बनी।


उन्होंने बताया यहां पहुंचने के लिए उन्हें अपने इष्ट देवों तथा पूर्वजों का आशीर्वाद तथा अपनी दादी का आशीर्वाद मिला। नयना बिष्ट के पिता प्रकाश बिष्ट एक प्रसिद्ध रंगकर्मी है। तथा उनकी माता प्रीति बिष्ट एक समाज सेविका और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, अल्मोड़ा के सभी सम्मानित लोगों ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply