Almora-बारिश से बिजली के ट्रांसफार्मर (Transformer) को खतरा, ग्रामीण दहशत में

अल्मोड़ा, 19 जून 2021—मनान से सिलंगिया सड़क निर्माण में सड़क कटान के कारण विगत दिनों हुई वर्षा में ग्राम ढोल में बिजली का ट्रांसफार्मर (Transformer)व…

036630b48017a12878e84dbc88646941

अल्मोड़ा, 19 जून 2021—मनान से सिलंगिया सड़क निर्माण में सड़क कटान के कारण विगत दिनों हुई वर्षा में ग्राम ढोल में बिजली का ट्रांसफार्मर (Transformer)व पोल गिरने की स्थिति में आ गया है।  

संभावित हादसे की आशंका से ग्रामीण दहशत में हैं। विभाग को इसकी सूचना दिए जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 
मनान बसोली मोटर मार्ग जो पीएमजीएसवाई के तहत बन रहा है उस सड़क में ढौल गांव के पास यह ट्रांसफार्मर (Transformer)स्थित है। गांव वालों का कहना है कि लगातार ट्रांसफार्मर के पास कटाव हो रहा है और यह भी गिर सकता है। इसकी सूचना विभाग को दे दी गई है। 

इधर जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर(Transformer)की गिरने की आशंका है और इससे कभी भी कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता है इसकी सूचना लगातार विद्युत विभाग को और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अल्मोड़ा को दी जा चुकी है अभी तक उक्त विषय में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

उन्होंने विभाग से जल्द यहां से ट्रांसफार्मर हटा सुरक्षित स्थान पर लगाने की मांग की है।