अल्मोड़ा::—निजी telecom company ने थपलिया में लगाया स्माल 5—जी सेल,उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा मिलने की उम्मीद

  अल्मोड़ा, 24 जून 2021— निजी टेलीकॉम सेवादाता कंपनी (telecom company)ने अल्मोड़ा के थपलिया में 5—जी टेक्नोलॉजी से लैस स्माल सेल लगा दिया है। उम्मीद…

12249bdd747c8377b8fb00184eea9814
 

अल्मोड़ा, 24 जून 2021— निजी टेलीकॉम सेवादाता कंपनी (telecom company)ने अल्मोड़ा के थपलिया में 5—जी टेक्नोलॉजी से लैस स्माल सेल लगा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इससे ग्राहकों को अच्छी नेटवर्किग सुविधा मिलेगी।

इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने बताया कि कंपनी ने थपलिया अल्मोड़ा में 5—जी  टेक्नोलोजी से युक्त स्मॉल सैल को स्थापित कर दिया है, जिसे बीते दिवस ऑन एयर कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए वह पिछले कई सालों से प्रयासरत थे। इसके सुचारू होने के बाद उक्त कंपनी(telecom company) के ग्राहकों को 4.5—जी की सुविधाए मिलने लगेगी जिससे बेहतर कवरेज नेटवर्क व स्पीड मिलने लग गयी है अभी इस पर थोड़ा कार्य चल रहा है जिससे क्षेत्र के लोग कुछ दिनों में और बेहतर स्पीड व कालिंग का अनुभव प्राप्त करेंगे। 
इसके लिये उन्होंने संबंधित टेलीकॉम कंपनी (telecom company)के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
(उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने प्रदान की है )