दिल्ली ब्लास्ट के बाद अल्मोड़ा पुलिस अलर्ट मोड में — एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर सख्त चेकिंग शुरू

दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद अल्मोड़ा पुलिस ने जिले में चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड…

Almora police on high alert after Delhi blasts — strict checking begins at entry and exit points.

दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद अल्मोड़ा पुलिस ने जिले में चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के आदेश पर जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

कोतवाल और थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस की पिकेट ड्यूटी और पेट्रोलिंग पार्टियां सक्रिय हैं। जिले भर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
एसएसपी ने कहा है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संदिग्धों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी