द्वाराहाट में अल्मोड़ा पुलिस का जागरूकता अभियान — छात्रों को साइबर सुरक्षा, ट्रैफिक नियम और नशे से बचाव की दी सीख

Cyber Safety & Anti-Drug Awareness Drive by Almora Police in Dwarahatअल्मोड़ा/द्वाराहाट। जनपद में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्मोड़ा पुलिस द्वारा निरंतर अभियान…

Almora Police conducts awareness campaign in Dwarahat – Students are taught cybersecurity, traffic rules, and drug abuse prevention.

Cyber Safety & Anti-Drug Awareness Drive by Almora Police in Dwarahat
अल्मोड़ा/द्वाराहाट। जनपद में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्मोड़ा पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


27 नवंबर 2025 को रानीखेत क्षेत्र के सीओ विमल प्रसाद और अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौखुटिया विनोद जोशी के नेतृत्व में राजकीय मिशन इंटर कॉलेज, द्वाराहाट में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला उ0नि0 मीना आर्या ने छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ से संवाद करते हुए उन्हें साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्टिंग और ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके विस्तार से समझाए।


बताया गया कि साइबर ठग कैसे सोशल इंजीनियरिंग, फर्जी कॉल, संदिग्ध लिंक और मैसेज के जरिए लोगों को धोखा देते हैं, तथा जरूरत पड़ने पर तुरंत रिपोर्ट करने और अपने आस-पास लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी उन्हें समझाई गई।


इसके साथ ही नशे के दुष्परिणाम, महिला एवं बाल सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन, मानव तस्करी और नवीन कानूनों से संबंधित जानकारी भी दी गई।
**कार्यक्रम में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर डायल 112 (आपातकालीन सेवा), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) के बारे में भी बताया गया।