बीते कल की रात कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व SOG टीम ने नशे के कारोबारियों पर बड़ा एक्शन करते हुए 2 तस्करों को धर दबोचा और उनके पास से लगभग 6.50 लाख की 21.49 ग्राम स्मैक बरामद की।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह , सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय , प्रभारी निरीक्षक एसओजी भुवन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में कल यानि 18 जनवरी की रात को कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी टीम ने लोधिया के पास चेकिंग करते हुए 2 युवकों के पास से कुल 21.49 ग्राम स्मैक बरामद किया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-8/21 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाही की गई।
पकड़े गए युवकों की पहचान दीपक मेहता उर्फ झनका उम्र- 27 वर्ष पुत्र मोहन सिंह, निवासी गंगोला मोहल्ला बांस गली अल्मोड़ा और हर्षित भण्डारी उर्फ हन्नी उम्र 28 वर्ष पुत्र नीरज भण्डारी निवासी थपलिया बद्रेश्वर वार्ड अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
बरामद की गई स्मैक की कीमत 6,44,700 रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम में धारानौला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आनन्द बल्लभ कश्मीरा, कांस्टेबल सुन्दर लाल,राजेश भट्ट,हरीश प्रसाद,राकेश भट्ट,चन्दन सिंह नेगी,गणेश पाण्डे शामिल रहे।
