अल्मोड़ा- अब इस गांव में एक साथ 91 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पाँजिटिव, प्रशासन सतर्क

Almora – now corona investigation report of 91 people came together in this village

Almora – now corona investigation report of 91 people came together in this village

अल्मोड़ा, 24 सितंबर 2020- अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी के एक गांव में कोरोना संक्रमण की जद में 91 लोग आ गए हैं| एक साथ 91 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाँजिटिव आई है|

इस गांव में गावं आए गांव के मूल निवासी की रिपोर्ट हल्द्वानी में उपचार से पूर्व जांच के दौरान पाँजिटिव आई थी उपचार के दौरान हल्द्वानी में 19 सितंबर की रात उनकी मौत हो गई थी|

19 सितंबर को ही प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही करीब 250 लोगों के सैंपल लिए थे बुधवार की रात इनकी रिपोर्ट आई जिसमें गांव के ही 91 लोग पाँजिटिव डिटेक्ट हुए हैं| ग्राम प्रधान की रिपोर्ट भी पाँजिटिव आ गई है|

रिपोर्ट के बाद गांव में मचा हड़कंप मच गया है प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव को रवाना हो गई है| इससे पूर्व 19 सितंबर को प्रशासन ने एहतियातन ग्रामीणों के सैंपल लिए थे|