अल्मोड़ा:: सीनियर सिटीजन की संस्था डे केयर सेंटर अल्मोड़ा की मासिक बैठक में पेन्सनर्स को आठवें वेतन आयोग में सम्मिलित नहीं करने को पेंशनर्स का डीए समाप्त करने की साजिश बताते हुए इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया।
नगर निगम सभागार में हुई बैठक में सीनियर सिटीजन की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में पेयजल मूल्य में की जा रही बढोत्तरी का विरोध किया गया तथा गोल्डन कार्ड की दरों में बढोत्तरी करने के सम्बन्ध में सभी संगठनों के सयुक्त हस्ताक्षरों से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा पेंसनर्स को आठवें वेतन आयोग में सम्मिलित न करने तथा पेंशनर्स का डीए समाप्त करने की साजिशों का सभी के साथ मिलकर विरोध करने का निर्णय लिया गया।
यह भी निर्णय लिया गया है कि अखिल भारतीय पेंशनर्स फैडरेशन के आह्वान पर एक ज्ञापन 23 जून 25 को प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जायेगा। बैठक में शंकर दत्त भट्ट द्वारा फूल के पौधों का वितरण भी किया।
बैठक में आनन्द सिहं बगडवाल, चन्द्रमणी भट्ट, पीएस सत्याल, पीएस बोरा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, डाँ. जेसी दुर्गापाल, डाँ अरुण पंत, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, सुश्री सुनयना मेहरा, गजेन्द्र सिह नेगी, गिरीश चन्द्र जोशी, किशोर चन्द्र जोशी, पुष्पा सती, शान्ति साह डाँ गोकुल सिह रावत, ललित मोहन पंत, मदन सिह मेर, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, रमेश पाण्डेय, भगीरथ पाण्डेय, दिवान सिंह, शंकर दत्त भट्ट, चन्द्र शेखर सिह बनकोटी, देवेन्द्र अग्निहोत्री, गिरीश चन्द्र जोशी, रमा भट्ट, सुश्री पुष्पा कैड़ा, आनन्द सिह बिष्ट सहित अनेक सीनियर सिटीजन उपस्थिति थे बैठक की अध्यक्षता हेमचंद्र जोशी और संचालन एमसी काण्डपाल ने किया।