अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के युवा तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई करने में अब ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिख रहे हैं। इस बात का जीता जागता सबूत है कि जिले में संचालित जो पॉलीटेक्निक संस्थानों में इस सत्र में 50 फ़ीसदी सीटे भी पूरी नहीं भर पाई जिसकी मुख्य वजह छात्रों की रुचि के अनुरूप कोर्स संचालित ना होना माना जा रहा है।
शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान ने अब रिक्त सीटों को भरने के लिए पहले आओ और पहले पाओ के तहत विद्यार्थियों को सीधे प्रवेश देने का निर्णय लिया है।
युवाओं को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए अल्मोड़ा में नौ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित किए गए थे लेकिन अब इन संविधानों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं में कोई भी ज्यादा उत्साह नहीं है।
नई शिक्षा सत्र में इन संस्थानों में 959 सीटों के सापेक्ष केवल 403 प्रवेश हुए हैं। इस स्थिति में संस्थान प्रबंधन अब चिंता में आ गया है। संस्थानों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए अब आईआरडी ने छात्र-छात्राओं को बगैर प्रवेश परीक्षा के दाखिला देने का फैसला लिया है। इससे कमजोर विद्यार्थियों को भी प्रवेश मिल सकेगा।
पॉलीटेक्निक संस्थानों में 14 अगस्त तक इच्छुक विद्यार्थी सीधे प्रवेश ले पाएंगे। बिना प्रवेश परीक्षा दिए प्रवेश देने वाले छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग भी होगी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उन्हें ₹200 की फीस देनी होगी। वही प्रवेश परीक्षा पास करने वाले रैंकधारी विद्यार्थियों को शुल्क जमा नहीं करना होगा।
अल्मोड़ा महिला पॉलीटेक्निक में 74, द्वाराहाट में 190, जैंती में आठ, चौनलिया में 10, ताकुला में 61, सल्ट में 28, बाड़ेछीना में 14, दन्या में पांच और मल्ला सालम में 13 प्रवेश हुए हैं।
आपको बता दे कि बगैर प्रवेश परीक्षा के ही छात्र छात्राओं को इसमें प्रवेश मिल जाएगा। छात्राओं के लिए तकनीकी ज्ञान पाने का यह एक बेहतरीन अवसर है। शिक्षा प्राप्त कर उनके लिए रोजगार के अवसर भी खुल जाएंगे।
