Almora News::रेडक्रास समिति की ओर से वीपीकेएएस में लगाया गया रक्तदान शिविर, 16 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

अल्मोड़ा:: रेड क्रा समिति की ओर से बुधवार को विवेकानंद कृषि अनुसंधान हवाल बाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान वीपीकेएएस के…

Screenshot 2025 0514 201531

अल्मोड़ा:: रेड क्रा समिति की ओर से बुधवार को विवेकानंद कृषि अनुसंधान हवाल बाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


यह रक्तदान वीपीकेएएस के सौजन्य से किया गया। जिसमें संस्थान की निदेशक लक्ष्मीकांत एवं उनके सहयोगियों द्वारा रक्तदान किया गया।


कुल रक्तदान 16 यूनिट हुआ। यह रक्तदान मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक को दिया गया ताकि इस रक्तदान से जरूरतमंदों की मदद हो सके।


इस अवसर पर डॉ जेसी दुर्गापाल, अध्यक्ष आशीष वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज सनवाल, कोषाध्यक्ष दीप जोशी , ब्लड बैंक से डॉ आशीष जैन एवं उनकी टीम द्वारा सहयोग किया गया।