Almora: Nanda-Sunanda’s palanquin was sent off in an emotional atmosphere, devotees gathered in large numbers despite heavy rain
अल्मोड़ा:: एक हफ्ते तक पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को मां नंदा सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा निकाली गई।
श्रद्धालुओं ने एक बिटिया की तरह भावपूर्ण माहौल में डोले को विदाई दी।
बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस मौेके पर मौजूद रहीं। अल्मोड़ा नन्दा देवी परिसर में ही मेले को 208 साल हो गये है,
शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, मेला कमेटी के पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में लोग विदाई में मौजूद रहे।
भारी बारिश के बीच मां कि विदाई में उमड़ी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों की मां के प्रति कितना आस्था है, लोग बारिश में भी मां को ससुराल के लिए विदाई में आकर आशीर्वाद लेने पहुंचे। बाद में पूरी रश्म व परंपरा के साथ डोले को दुगालखोला के नौले में विसर्जित किया गया।
