अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला का नवम दिवस दर्शकों की अपार भीड़ के बीच लंका दहन, चूड़ामणि समेत हनुमान श्री राम की शरण में, विभीषण रावण संवाद, विभीषण श्रीराम की शरण में, रामेश्वरम पूजन, अंगद रावण संवाद, रावण मंदोदरी संवाद, मेघनाथ लक्ष्मण संवाद और लक्ष्मण शक्ति की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ मंचित की गईं।
मुख्य आकर्षण अंगद रावण संवाद में अंगद का जीवंत और प्रभावशाली अभिनय जगदीश भंडारी और रावण हरि विनोद साह ने किया।
लक्ष्मण- मेघनाथ संवाद में लक्ष्मण की भूमिका अविरल जोशी और मेघनाथ संजय साह ने निभाई।
लीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, विशिष्ट अतिथि चंचल तिवारी, पार्षद अंजू बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
कमेटी के अध्यक्ष और लाला बाजार वार्ड के पार्षद कुलदीप सिंह मेर, संयोजक वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे, निर्देशक गणेश मेर और परितोष जोशी ने अतिथियों को राम प्रसादी भेंट स्वरूप प्रदान की। संचालन का दायित्व कमेटी के सचिव और नंदादेवी वार्ड के पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट ने निभाया।
रामलीला मंचन का शुभारंभ श्रीराम स्तुति से हुआ। लीला प्रारंभ होने से पूर्व छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। सरस्वती का अभिनय जीविका पाठक ने किया, जबकि वंदना में हर्षिता पांडे, अंजलि थापा, कनिष्का पांडे, सृष्टि उप्रेती, कोमल कांडपाल, मानवी बोरा, काव्या कांडपाल ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष एवं महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रामलीला कमेटी के संयोजक प्रकाश पांडे, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सनवाल, अनूप साह, दीपक वर्मा, सुभाष अग्रवाल, राजेंद्र रौतेला, शशि मोहन पांडे, गोलू भट्ट, पंकज परगाई, दया कृष्ण परगाई, वरिष्ठ रंगकर्मी सुन्दर बोरा, किरन परगाई, सुमन सनवाल, दीक्षा हरबोला, अमित उप्रेती, संगीता पांडे, पूनम पाठक, भावना पांडे, संजय जोशी, गिरीश परगाई, संदेश नेगी, पार्थ पांडे, आयुष वर्मा, चित्रांक साह, अंजन बोरा, हिमांशु परगाई, मानवेंद्र साह, वरुण साह, सिद्धार्थ साह, सुमित साह, परीक्षित साह, गिरीश परगाई, हर्षवर्धन पांडे, गोपाला साह, मारूत साह सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
