अल्मोड़ा:: दक्षिणी कैलाश आश्रम ऐड़ाद्यो धाम में संगीतमय गणेश पुराण कथा 3 अगस्त से

अल्मोड़ा:: दक्षिणी कैलाश आश्रम ऐड़ाद्यो धाम में संगीतमय गणेश पुराण कथा इस वर्ष 3 अगस्त से प्रारंभ होगा। कथा की शुरूआत 3 अगस्त को कलश…

Screenshot 20250715 203329

अल्मोड़ा:: दक्षिणी कैलाश आश्रम ऐड़ाद्यो धाम में संगीतमय गणेश पुराण कथा इस वर्ष 3 अगस्त से प्रारंभ होगा।


कथा की शुरूआत 3 अगस्त को कलश यात्रा से होगी, जिसका समापन 13 अगस्त को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ होगा।


आश्रम के संरक्षक महंत हरिगिरि महाराज व विशंबर गिरि महाराज ने बताया है कि 11 दिन तक चलने वाले कथा आयोजन में व्यास के रूप में दैना गांव निवासी नंदकिशोर जोशी मौजूद रहेंगे, जबकि यजमान की भूमिका में बामनीगाड़ हाल अल्मोड़ा जाखनदेवी निवासी नवीन चन्द्र जोशी सपत्नीक रहेंगे। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासी श्रद्धालुओं से बढ़चढ़ कर इस आयोजन में भागीदारी की अपील की है।