Almora:: Milk union reduced the prices of Aanchal Ghee
अल्मोड़ा, 20 जुलाई 2024- दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने बताया कि दुग्ध संघ अल्मोडा ने अपने दुग्ध उपभोक्ताओं को बडी राहत देते हुये शुद्ध पहाडी घी की दरों में कटौती कर दी है।
यह राहत आज यानि 20 जुलाई से ही मिलेगी।
उन्होंने बताया कि अब 500 मिली घी 325.00 में मिलेगा पहले इसकी कीमत 350 रुपये थी।
वहीं 1000 मिली(1 लीटर) घी अब तक 695 रुपये में ब्रिकी किया जाता था जो अब 645 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा।
श्री खोलिया ने बताया की ऑचल घी शुद्धता के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण है उन्होने लोगों से अपील की है कि अन्य ग्रन्ड के मिलावटी घी से उपभोक्ता सावधान रहे मिलावटी घी के सेवन से लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती है।
उन्होंने ने बताया कि अब सस्था के मिल्क एटीएम वाहनों में भी ऑचल घी छूट पर उपलब्ध हो सकेगा कोई भी उपभोक्ता इस छूट का लाभ संस्था के मिल्क एटीएम वाहनों से ले सकता है।
