अल्मोड़ा:— उत्तराखंड यूथ नेटवर्क अल्मोड़ा ने कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर(सीएसीएल) के 44 दिनों के श्रम नहीं शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को श्रम उपायुक्त व श्रम प्रवर्तन अधिकारी अल्मोड़ा को बाल श्रम के खिलाफ 12 सूत्रीय मांग पत्र दिया।
जिसमें बाल श्रम पर पूर्ण प्रतिबंध, बालश्रम के खिलाफ सख्त कानून, बालश्रम के खिलाफ जागरुकता अभियान, प्रभावित बच्चों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम बालश्रम के कारणों को दूर करने के लिए कदम, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता, बाल शिक्षा पर जोर, बालश्रम का उपयोग करने वाले नियोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बालअधिकारों की रक्षा, बाल श्रम की रोकथाम के लिए अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग, बालश्रम पर नियमित डेटा और रिपोर्ट तथा बालश्रम के खिलाफ अभियान में सभी स्टेक होल्डर्स की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांगें शामिल हैं।
इस मौके पर उत्तराखंड यूथ नेटवर्क व सीएसीएल की राष्ट्रीय युवा प्रतिनिधि भारती पांडे ने उपरोक्त अधिकारियों से मुलाकात कर ये मांगें सौंपी। इस दौरान उनके साथ यूवाईएन के राकेश बाराकोटी भी मौजूद रहे।
