अल्मोड़ा:: सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के अंर्तगत गणनाथ रेंज में अनुभाग कपड़खान के तत्वाधान में एवं वन पंचायत जाखसौडा के सहयोग से स्थान बारातघर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित गणनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी किशोर गोस्वामी ने उपस्थित ग्रामीणजनो को जागरूक करते हुए कहा कि आज पहाड़ी क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन जंगली जानवरों बाघ , तेंदुआ ,भालू और अन्य जंगली जानवरों का आतंक बढ़ते जा रहा है, हमें इनके आतंक से बचने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने हैं।
विशेषकर उन्होंने महिलाओं से जंगल में चारा इत्यादि के लिए समूह के साथ जाने का एवं अपने घरों के आस पास झाड़ियां इत्यादि को काटने का अनुरोध किया, इसके साथ ही उन्होंने आने वाले फायर सीजन में आग की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग को सहयोग करने की अपील भी की।
इस अवसर पर उपस्थित वन पंचायत सरपंच दिनेश पिलख्वाल ने कहा कि आज दिन प्रतिदिन जंगली जानवरो का चलते फिरते लोगों पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों से इसमें ठोस उपाय अपनाने का अनुरोध किया इसके साथ ही उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात पाने के लिए आवश्यक स्थानों पर पिजड़े एवं फायर सीजन में आग की घटनाओं को रोकने के लिए फायर वाचरों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की।
इस अवसर पर उपस्थित वन वीट अधिकारी मनोज कुमार कांडपाल ने कहा कि वन विभाग जंगली जानवरों के आतंक एवं आग की घटनाओं को रोकने के लिए तत्पर है इसमें विभाग को ग्रामीण जनों के सहयोग की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उपस्थित वन रक्षक आयशा रावत ने कहा कि जंगली जानवरों का आतंक हो या फिर फायर सीजन में आग की घटनाएं हो वन विभाग उनको रोकने की दृष्टि से लगातार गोष्ठियों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम कर रहा है ।
इस अवसर पर वन रक्षक साधना गौड़,ग्राम प्रधान भगवत राम, पूर्व प्रधान हर्ष सिंह, पूर्व प्रधान दिवान राम, पूर्व उप प्रधान गोविन्द सिंह , रघुवर सिंह, देवेश पिलख्वाल,उदय सिंह,पान सिंह,चन्दन सिंह, हर राम, गंगा राम, कमला देवी, मंजू देवी, पुष्पा देवी, गिरीश राम, महेश राम, रमेश राम आदि उपस्थित थे।
