अल्मोड़ा जिले में गुलदारों की बढ़ती संख्या ने लोगों को डर के माहौल में डाल दिया है मंगलवार रात पूर्वी पोखरखाली के एक मकान के बाथरूम में गुलदार घुस गया मकान के किरायेदार सुरेश कुमार ने बताया कि रात करीब ढाई बजे उनके कुत्ते लगातार भौंक रहे थे पहले उन्होंने बाहर देखा लेकिन कुछ नहीं दिखा थोड़ी देर बाद कुत्तों की आवाज बंद हो गई सुरेश कुमार फिर सो गए कुछ समय बाद कुत्तों ने फिर भौंकना शुरू किया तो उन्होंने देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला था और वहीं गुलदार बैठा था उनका कुत्ता खून से लथपथ वहां से बाहर भाग गया सुरेश ने तुरंत बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया और सुबह करीब पांच बजे 112 में सूचना दी पुलिस और वन विभाग की टीम करीब छह बजे मौके पर पहुंची टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया और पिंजरे में डालकर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि तीन से चार साल का यह गुलदार उपचार के बाद सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इलाके में गुलदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
नगर के अलग-अलग हिस्सों में भी गुलदार दिखाई दे रहे हैं पिछले दिनों चीनखान और गोलनाकरडिया से गुलदार पकड़कर रेस्क्यू किया गया था लोग गोपालधारा दन्या और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के पास एल आर साह रोड में रामलीला के दौरान भी गुलदार घूमते देख चुके हैं इस वजह से लोग रात में घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।
