अल्मोड़ा: बाथरूम में घुसे गुलदार को किया कैद

अल्मोड़ा:: पूर्वी पोखरखाली में एक मकान के बाथरूम में तेंदुआ घुस गया है।जानकारी अनुसार गुलदार की आमद का आभास होने पर बाहर से दरवाजा बंद…

Screenshot 2025 1007 065433



अल्मोड़ा:: पूर्वी पोखरखाली में एक मकान के बाथरूम में तेंदुआ घुस गया है।
जानकारी अनुसार गुलदार की आमद का आभास होने पर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया है और सूचना के बाद वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया और रेस्क्यू सेंटर ले गए, गुलदार के बाथरूम में बंद हो जाने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। विभाग की टीम ने सावधानी से गुलदार को पिंजरे में कैद किया। घनी आबादी क्षेत्र में गुलदार की आमद की सूचना से लोग दहशत में हैं।

Screenshot 2025 1007 082438