Almora: एसएसजे परिसर में 8 सितंबर से होने वाली विधि संकाय की सेमिस्ट परीक्षाएं स्थगित

अल्मोड़ा: विधि संकाय की सम सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम LL.B. & LL.M जो कि 8 सितम्बर 2025 से प्रस्तावित था उसे स्थगित‌कर दिया गया है। प्रतिकूल…

Screenshot 2025 0904 201039



अल्मोड़ा: विधि संकाय की सम सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम LL.B. & LL.M जो कि 8 सितम्बर 2025 से प्रस्तावित था उसे स्थगित‌कर दिया गया है।


प्रतिकूल मौसम और स्थानीय अवकाश होने एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इस पूर्व प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम को परिवर्तित किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. पंकज कुमार शाह ने बताया कि
संशोधित परीक्षा कार्यकम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ssju.ac.in पर जारी किया जा रहा है।