Almora:: Jata Ganga in spate in Jageshwar
नवीन सनवाल
काफलीखान/अल्मोड़ा, 03 जुलाई 2024- जागेश्वर क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा से जागेश्वर धाम के निकट बहने वाली जटागंगा नदी उफान में है।
नदी के उफान पर होने के कारण शवदाह में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि नदी के किनारे जो शवदाह की सदियों से स्थापित वेदियां हैं उनके ऊपर से पानी बहने के कारण ग्रामीणों को शवदाह करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि शमशान घाट के निकट सही हालत में कोई भी यात्री विश्राम शेड न होने से ग्रामीणों को वर्षा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि लोगो को वर्षा से बचने के लिए एक जीर्ण क्षीर्ण हालत का यात्री विश्राम शेड है जो कभी भी गिर सकता है, वर्तमान में यह बैठने लायक नहीं है क्योंकि उसके ऊपर से पानी टपकता है तथा उसके गिरने का भय बना रहता है। जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।
क्षेत्रवासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की विकट समस्या को देखते हुए इस समस्या का समाधान किया जाए।
