अल्मोड़ा: हरिदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज चितई के‌ छात्र साहिल राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लेगें हिस्सा, विद्यालय में खुशी की लहर

हरीदत्त पेटशाली इण्टर कालेज चितई के कक्षा 12 के छात्र साहिल सिंह सिराड़ी आगामी 13 से 17 दिसम्बर को लखनऊ उत्तर प्रदेश में होने वाली…

Screenshot 2025 1209 201353

हरीदत्त पेटशाली इण्टर कालेज चितई के कक्षा 12 के छात्र साहिल सिंह सिराड़ी आगामी 13 से 17 दिसम्बर को लखनऊ उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्र स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की टीम से प्रतिभाग करेंगे ।


साहिल सिंह सिराड़ी के पिता ग्राम सिराड़ में कृषि कार्य करते हैं व माता ममता सिराड़ी गृहिणी हैं । साहिल एथलेटिक्स के साथ साथ क्रिकेट के भी खिलाड़ी हैं व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं उनके चयन पर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है ।


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ महेन्द्र सिंह महरा ने साहिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि साहिल खेल के साथ पढ़ाई में भी आगे हैं विद्यालय के प्रबंधक गिरीश चंद्र पेटशाली ने कहा कि उन्हें साहिल के चयन पर बहुत प्रसन्नता है विद्यालय नित उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर है सिराड़ के ग्राम प्रधान हिमॉशु सिंह सिराड़ी ने कहा कि साहिल ने गॉव का नाम रोशन किया है।

जिला पंचायत सदस्य प्रेम सिंह लटवाल ने कहा कि गॉव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करना हम सब के लिए गौरव का क्षण है उन्होंने साहिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा आर्या के साथ साथ समस्त विद्यालय परिवार व प्रबन्धक कमेटी ने भी प्रसन्नता व्यक्त की ।

Leave a Reply