अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे फिर बंद, क्वारब में लगातार गिर रहा मलबा

Almora-Haldwani highway closed again, debris falling continuously in Quarab अल्मोड़ा। लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार सुबह अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग को क्वारब के पास…

IMG 20250811 124609

Almora-Haldwani highway closed again, debris falling continuously in Quarab

अल्मोड़ा। लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार सुबह अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग को क्वारब के पास फिर से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।


क्वारब में बारिश से पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है, जिससे आवाजाही बेहद जोखिमपूर्ण हो गई है।
प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। फिलहाल, यात्रियों को रानीखेत, लमगड़ा और अन्य वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और गंभीर होने की संभावना हैं।