अल्मोड़ा: सड़क(road) पर एक‌ साथ गिरे बिजली का पोल व पेड़ अल्मोड़ा कोसी मार्ग पर यातायात‌ प्रभावित, लाईट गुल

Almora: Electric pole and tree fell together on the road affecting traffic on Almora Kosi road अल्मोड़ा, 28 फरवरी 2023- लक्ष्मेश्वर बाईपास से आगे के…

Almora: Electric pole and tree fell together on the road affecting traffic on Almora Kosi road

अल्मोड़ा, 28 फरवरी 2023- लक्ष्मेश्वर बाईपास से आगे के क्षेत्र में आग लगने से road पर पेड़ एवं पोल गिर गया जिस कारण से ट्रैफिक जाम हो गया

सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि घटनास्थल के आस पास आग लगी हुई है। ​संभवतया आग लगने से पेड़ और पेड़ की चपेट में आने से बिजली का पोल भी गिर गया।

IMG 20230228 WA0014
Almora: Electric pole and tree fell together on the road affecting traffic on Almora Kosi road


इसके बाद बिजली का पोल भी सड़क में तिरछा हो गया। हालांकि इस बीच कोई वाहन नहीं आया। जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग में यातायात बाधित हो चुका है। वही, बिजली के खंभे के गिरने से आस पास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है।

हालांकि पुलिस‌ बल ने मार्ग खोल वाहनों को निकालना शुरू कर दिया है