अल्मोड़ा दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक हरीश सिंह का तबादला, पुष्कर नगरकोटी होंगे नये प्रधान प्रबंधक

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा दुग्ध संघ में प्रधान प्रबंधक के रूप में तैनात हरीश सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें  सहायक निदेशक डेयरी विकास विभाग…

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा दुग्ध संघ में प्रधान प्रबंधक के रूप में तैनात हरीश सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें  सहायक निदेशक डेयरी विकास विभाग अल्मोड़ा में कार्यालय भेजा गया है।

उनके स्थान पर चम्पावत के दुग्ध उत्पादक  सहकारी संघ के प्रबंधक रहे पुष्कर सिंह नगरकोटी को अल्मोड़ा दुग्ध संघ के नये प्रधान प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा चम्पावत सहायक निदेशक डेयरी  विकास विभाग में तैनात वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक गंगा शरण राणा को चम्पावत दुग्ध संघ के प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है। यह तबादले विभागीय‌ प्रक्रिया ते तहत किए गए हैं।

Screenshot 2025 0830 122343 alt="" class="wp-image-273671"/>
Screenshot 2025 0830 120344 alt="" class="wp-image-273672"/>