अल्मोड़ा (उत्तराखंड): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत ने युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। उत्तराखंड के अल्मोड़ा (पांडे खोला) निवासी ध्रुव ने आंध्र प्रदेश की के. मनीषा के साथ जोड़ी बनाकर मिक्स डबल्स स्पर्धा में बेहतरीन खेल दिखाया। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 19 से 23 फरवरी 2025 तक युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित हुआ।
टूर्नामेंट में ध्रुव का शानदार सफर
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव रावत और मनीषा की जोड़ी ने शुरुआत से ही दमदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के अर्श मोहम्मद और एस. सिंघी की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 20-22, 21-16, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में भी उनकी लय जारी रही, जहाँ उन्होंने एक और भारतीय जोड़ी नवनीत बोका और आर. ठाकेर को 21-13, 21-13 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबले में दुर्भाग्यपूर्ण अंत
फाइनल में ध्रुव और मनीषा का सामना भारत के ही ईशान भटनागर और एस. नारायण की जोड़ी से हुआ। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन दुर्भाग्यवश ध्रुव और मनीषा की जोड़ी को रिटायर हर्ट होना पड़ा, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उस समय स्कोर 21-18, 9-3 था।
उत्तराखंड बैडमिंटन संघ और परिवार ने दी बधाई
ध्रुव रावत की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों और उनके परिवारजनों ने हर्ष व्यक्त किया। संघ के चीफ पैट्रन अशोक कुमार (पूर्व पुलिस महानिदेशक), अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बी.एस. मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार और कोच डी.के. सेन ने ध्रुव को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लगातार चमक रहे हैं ध्रुव रावत
ध्रुव रावत वर्तमान में राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी, गुवाहाटी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत रहे हैं। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय खेलों (नेशनल गेम्स) में उत्तराखंड को टीम इवेंट में रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
भविष्य की ओर बढ़ते कदम
ध्रुव की यह उपलब्धि भारत के बैडमिंटन इतिहास में एक और महत्वपूर्ण कदम है। उनके इस प्रदर्शन से न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। उम्मीद है कि वे आगे भी अपने कौशल को निखारते हुए भारत का नाम वैश्विक मंच पर रोशन करते रहेंगे।
