अल्मोड़ा डेंटल क्लिनिक (सेंट्रल बैंक के ऊपर, मॉल रोड) की डॉक्टर निदा हामिद ने स्प्रिंग डेलस स्कूल, लिंक रोड, अल्मोड़ा मे नि: शुल्क दंत जांच शिविर लगाया।
शिविर में कक्षा 11 एवं 12 के विधार्थियों ने अपने दांतों की जांच करवाई एवं परामर्श प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त डा. निदा हामिद ने विधार्थियों को दंत रोगों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं दांतों के मॉडल एवं टूथ ब्रश के माध्यम से ब्रश करने का सही तरीका भी बताया।
जांच कराने हेतु विधार्थियों मे खासा उत्साह देखने को मिला, स्प्रिंग डेलस स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योत्स्ना सोहनलाल ने डा. निदा हामिद को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह शिविर छात्र एवं छात्राओं के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।
