अल्मोड़ा: कर्नाटक खोला–रैलापाली लिंक मोटर मार्ग को लेकर अब श्रेय लेने को लेकर हो रही बयानबाजी, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कही ये बात

अल्मोड़ा: कर्नाटक खोला–रैलापाली–सरकार की आली से विकास भवन तक प्रस्तावित लिंक मोटर मार्ग को लेकर श्रेय का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इस…

Bittu-karnatak

अल्मोड़ा: कर्नाटक खोला–रैलापाली–सरकार की आली से विकास भवन तक प्रस्तावित लिंक मोटर मार्ग को लेकर श्रेय का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इस संबंध में भाजपा नेता और पूर्व में कांग्रेस सरकार में दर्जा मंत्री रहे बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा में आयोजित पत्रकार वार्ता में सड़क की स्वीकृति और निर्माण प्रक्रिया से जुड़े अपने प्रयासों का उल्लेख किया।


पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि इस लिंक मोटर मार्ग की आवश्यकता को देखते हुए वर्ष 2014 में इसकी पहल की गई थी। उस समय बिट्टू कर्नाटक कांग्रेस पार्टी में थे और राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत थे। उनके अनुसार, उसी दौर में जैंती धामद्यो, अल्मोड़ा में शहीद दिवस के अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री से इस सड़क को लेकर घोषणा कराई गई थी।


उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद लंबे समय तक वन स्वीकृति, सड़क सर्वे, भूमि मुआवजा और बजट जैसी प्रक्रियाएं लंबित रहीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर शासन और लोक निर्माण विभाग से लगातार पत्राचार किया और विभिन्न माध्यमों से विषय को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।


बिट्टू कर्नाटक के अनुसार, बाद में सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य मंचों पर शिकायतें दर्ज की गईं, जिसके परिणामस्वरूप वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली, लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनरीक्षित आंगणन शासन को भेजा गया और प्रथम चरण के लिए बजट जारी हुआ। सड़क के सर्वे और चिन्हीकरण के दौरान स्थानीय लोगों की मौजूदगी का भी उन्होंने उल्लेख किया।


उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में सड़क के दूसरे चरण के निर्माण के लिए राज्य योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड को 76.69 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। पूर्व दर्जा मंत्री ने मीडिया से अपील की कि इस विषय से जुड़े सभी तथ्यों को सामने रखा जाए, ताकि जनता के बीच किसी भी प्रकार की गलतफहमी न बने।


पत्रकार वार्ता में भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, नगर महामंत्री देवेन्द्र भट्ट, पार्षद अमित साह (मोनू), अभिषेक जोशी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, गौरव काण्डपाल, रेखा आर्या, भगवत आर्या सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply