अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर निगम के पार्षदों ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की।
पार्षदों ने नगर की लंबे समय से लंबित और जनहित से जुड़ी कई समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। पार्षदों ने शहर की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी को पूरी जानकारी दी और तुरंत कार्रवाई की जरूरत वाले मुद्दों पर ध्यान दिलाया।
इस मौके पर नगर निगम में नगर आयुक्त की जल्द नियुक्ति करने की मांग करते हुए पार्षदों ने कहा कि नगर आयुक्त के अभाव में कई जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य, जल आपूर्ति और अन्य दैनिक सेवाओं पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। उनका कहना था कि नगर आयुक्त की नियुक्ति होने से कामकाज में तेजी आएगी और लंबित कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे।
बंदरों की बढ़ती समस्या को भी गंभीर रूप से रखा गया। पार्षदों ने बताया कि ग्रामीण और घनी आबादी वाले इलाकों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे नागरिक और व्यापारी दोनों परेशान हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि फॉरेस्ट विभाग और नगर निगम की संयुक्त बैठक बुलाकर एक समन्वित अभियान शुरू किया जाए ताकि बंदरों को पकड़ने और नियंत्रण के प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
जिलाधिकारी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि नगर आयुक्त की नियुक्ति सहित बाकी समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की चिंताओं को समझता है और जल्द समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर मुकेश कुमार, चंचल दुर्गापाल, अंजू बिष्ट, एडवोकेट रोहित कार्की, रीना टम्टा, दीपक कुमार, हेम तिवारी, भूपेंद्र जोशी, वैभव पांडे, कमलेश मेर, गुंजन चम्याल, जानकी पांडे, नवीन चंद्र आर्य, अनूप भारती, इंतकाब कुरैशी आदि मौजूद थे।
अल्मोड़ा के पार्षदों ने की जिलाधिकारी से मुलाकात, बंदरों के आतंक को रोकने को प्रभावी कदम उठाने की मांग
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर निगम के पार्षदों ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की।पार्षदों ने नगर की लंबे समय से लंबित और जनहित से जुड़ी कई…
