अल्मोड़ा: मेयर के आश्वासन के बाद पार्षदों ने धरना स्थगित‌ किया

अल्मोड़ा: आतंक का पर्याय‌ बंदरों को पकड़ने सहित दो मांगों को लेकर पार्षद संगठन का धरना तीसरे दिन मेयर के आश्वासन के बाद स्थगित हो…

uttra news



अल्मोड़ा: आतंक का पर्याय‌ बंदरों को पकड़ने सहित दो मांगों को लेकर पार्षद संगठन का धरना तीसरे दिन मेयर के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है।


तीसरे दिन धरने में नगर निगम के मेयर पहुँचे और उन्होंने दोनों प्रमुख मांगों पर लिखित आश्वासन पार्षदों को सौंपा।


पहली मांग नगर आयुक्त की नियुक्ति को लेकर थी। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक नगर निगम में मौजूद रहें। साथ ही एक माह के भीतर नगर आयुक्त की नियमित नियुक्ति पूरी की जाएगी।

Screenshot 2025 1204 163447


दूसरी मांग बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई से जुड़ी थी। नगर निगम ने 1 दिसंबर को बंदर पकड़ने से संबंधित कोटेशन जारी कर दिया है और इस माह के अंत तक पकड़ने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।


पार्षदों ने कहा कि उन्होंने अपना धरना अभी समाप्त नहीं स्थगित किया है। पार्षदों का कहना है कि यदि ये मांगे समय सीमा मे पूरी नहीं होती हैं तो इस बार जनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


धरना कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप चंद्र आर्य, कुलदीप मेर, वैभव पांडे, चंचल दुर्गापाल, मधु बिष्ट, गुंजन सिंह चम्याल, दीपक कुमार, हेमचंद तिवारी, जानकी पांडे, अनूप भारती, नवीन चंद्र आर्य, राधा मटियानी, तुलसी देवी, मुकेश कुमार डैनी, भूपेंद्र जोशी, रीना टम्टा,इंतिक्वाब आलम कुरैशी, गीता बिष्ट, कमला किरौला, रोहित कार्की सहित कई पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Reply