Almora Corona Update- 3 नये केस, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 28

अल्मोड़ा। 9 जुलाई 2021- शुक्रवार को जनपद अल्मोडा में कुल 3 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों…

3a468e617420f7047f712eb8be67b798

अल्मोड़ा। 9 जुलाई 2021- शुक्रवार को जनपद अल्मोडा में कुल 3 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11875 पहुंच गयी है। 

जानकारी के मुताबिक भैंसियाछाना ब्लॉक में 1, हवालबाग में 1 और रानीखेत में 1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए है। इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 11708 है। जिले में 28 एक्टिव केस है। अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 139 लोग दम तोड़ चुके है।