अल्मोड़ा। 4 जुलाई 2021- अल्मोडा जनपद में आज कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 8 नये मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 11863 पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले में हवालबाग में 4, चौखुटिया में 2, भैंसियाछाना में 1, सल्ट में 1 सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 11863 के सापेक्ष डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 11677 है। जबकि 47 एक्टिव केस है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 139 लोग दम तोड़ चुके है।

