अल्मोड़ा के शिखर होटल कैंपस में खुला अल्मोड़ा क्लीनिक, दिल्ली एम्स की वरिष्ठ फिजीशियन रहीं डॉ. सुरभि देंगीं मरीजों को चिकित्सकीय‌ परामर्श

अल्मोड़ा: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) नई दिल्ली में अपनी सेवा प्रदान कर चुकी डॉ. सुरभि मित्तल(General Physician) अब अल्मोड़ा में रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श देंगी।…

Screenshot 2025 1105 162902


अल्मोड़ा: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
(एम्स) नई दिल्ली में अपनी सेवा प्रदान कर चुकी डॉ. सुरभि मित्तल(General Physician) अब अल्मोड़ा में रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श देंगी।


बुधवार से उन्होंने यहां अपनी ओपीडी शुरु कर दी है।
उनके पति राघव मित्तल (Ex.IIT Kharagpur) इस कार्य में अपना सहयोग कर रहे हैं। बुधवार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शिखर होटल कॉंपलेक्स में होटल शिखर के निदेशक राजेश बिष्ट, एमडी नीरा बिष्ट, एसबीआई के पूर्व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मोहन चन्द्र कांडपाल ने डॉ. सुरभि मित्तल और उनकी टीम के साथ क्लीनिक का औपचारिक उद्घाटन किया।


फिलहाल डॉ.सुरभि अपनी सेवाएं रविवार व सोमवार को छोड़कर 9 AM-1PM तक चिकित्सकीय परामर्श देंगी । इच्छुक लोग वहां उपस्थित होकर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं, क्लिनिक बोर्ड में दी जानकारी अनुसार डॉ. सुरभि प्रत्येक सोमवार को तय समयानुसार बागेश्वर, गरुड़ व सोमेश्वर में अपनी सेवाएं देंगी। वह रानीखेत में भी लोगों को चिकित्सकीय‌ परामर्श देती रही हैं। अब अल्मोड़ा में मरीजों का स्वास्थ परीक्षण करेंगी।