अल्मोड़ा:: यहां केमिस्ट एसोसिएशन ने किया पौधरोपण, विभिन्न प्रजातियों के 110 पौधे रोपे

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में केमिस्ट एसोसिएशन ने गंगनाथ मंदिर के समीपवर्ती जंगल में विभिन्न प्रजातियों के 110 पौधो का रोपण किया। इस‌ कार्य में सामाजिक क्षेत्र…

Screenshot 2025 0714 215540


अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में केमिस्ट एसोसिएशन ने गंगनाथ मंदिर के समीपवर्ती जंगल में विभिन्न प्रजातियों के 110 पौधो का रोपण किया।


इस‌ कार्य में सामाजिक क्षेत्र और रेडक्रास से जुड़े प्रतिनिधियों और छोटे बच्चों ने भी सहयोग दिया।
एसोसिएशन के राघव पंत ने बताया कि इस दौरान एसोसिएशन की ओर से तेजपात, आंवला, हरसिंगार, बेल,जामुन, रीठा, हरड़, बहेड़ा, अनार, अमलताश, अर्जुन आदि के 10 पौधो का रोपण कर रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।

सभी ने समाज के विभिन्न वर्गों से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील भी की।