Almora: Chemist Association donated blood in the district hospital.
अल्मोड़ा, 17 फरवरी 2024- केमिस्ट एसोसिएशन ,अल्मोड़ा द्वारा ज़िला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर 25 यूनिट रक्त रक्तदाताओं ने दान किया।
शिविर में एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे। प्रातः 11 बजे से सदस्य रक्तदान के लिए पहुंच गए।

रक्त के जिन ग्रुपों का ब्लड बैंक में अभाव था उनको प्राथमिकता के आधार पर लिया गया।
ज़िला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ हरीश गड़कोटी, प्रभारी ब्लड बैंक डॉ. आरएस साही समेत ब्लड बैंक के सभी कर्मियों के सहयोग के लिए एसोसिएशन द्वारा आभार जताया गया।
शिविर मे राजेंद्र प्रसाद जोशी,कैलाश चंद्र,दीप वर्मा, राजेन्द्र बिष्ट,तरुन कुमार, सुनील कुमार, दीप डालाकोटी,जितेंद्र वर्मा, राकेश सिंह ,सौरभ ,पूरन ,अभिषेक, साहिल भुवन कुमार ,जीवन बिष्ट , देवेश पंत , योगेश , श्याम , रोहित वर्मा, प्रमोद घिल्डियाल , वरदान विनायक , रोशनी ,अंकिता समेत 25रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया ।
एसोसिएसन के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस मनकोटी की पत्नी वंदना तथा गौरव मनकोटी द्वारा भी रक्तदान किया गया। इस शिविर में
रेड क्रॉस के चेयरमैन मनोज सनवाल, किशन गुर्रानी , आशीष वर्मा, गिरीश उप्रेती, कस्तूरी लाल ,राघव पंन्त द्वारा सहयोग दिया गया।
