अल्मोड़ा जिले से बड़ी और डराने वाली खबर सामने आई है। विकासखंड के ग्राम भैसोड़ी में एक महिला पर अचानक दो गुलदारों ने हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत नहीं हारी और डटकर मुकाबला किया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गए, जिससे महिला की जान बच गई। महिला को मामूली चोटें आई हैं।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, प्रेमा पाण्डेय, अपने परिचित अजय कुमार के साथ घर के पास ही लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान झाड़ियों से निकलकर दो गुलदारों ने उन पर हमला कर दिया।
साहस बना ढाल, ग्रामीणों के शोर से भागे गुलदार
अचानक हुए हमले के बावजूद प्रेमा पाण्डेय ने साहस दिखाते हुए दोनों गुलदारों का सामना किया। इस दौरान वह घायल हो गईं। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जोर-जोर से आवाज लगाने लगे। ग्रामीणों की भीड़ और शोर से घबराकर गुलदार जंगल की ओर भाग गए।
इस घटना के बाद पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास ही प्राथमिक विद्यालय स्थित है, ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। महिला के शरीर पर गुलदार के नाखूनों के निशान पाए गए हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
