अल्मोड़ा: ग्राम ढ़ौरा में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज ने बताया कि आज यानी 19 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:40 बजे विद्युत विभाग की टीम चेकिंग में ग्राम ढ़ौरा पहुंची। जांच टीम में अवर अभियंता दिनेश चंद्र, लाइन स्टाफ मनोज बिष्ट, ठेके में रखे कर्मचारी आनंद सिंह और वाहन चालक विक्रम सिंह शामिल थे।
जांच के दौरान गांव के कुछ लोगों ने टीम का विरोध किया। आरोप है कि गोविंद सिंह अधिकारी,मोनू अधिकारी और दीपक अधिकारी ने टीम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज को गंभीर चोटें आईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
आरोप है कि हमलावरों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली, बिजली चोरी का सामान जबरन छीन लिया और जांच से संबंधित सरकारी दस्तावेज फाड़कर नष्ट कर दिए। स्थिति बिगड़ने पर टीम के अन्य कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर अधिकारी को वहां से सुरक्षित निकाला।
पीड़ित अधिकारी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, धमकी देने और सरकारी दस्तावेज नष्ट करने जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही घटना के बाद से मानसिक और शारीरिक भय का हवाला देते हुए पुलिस सुरक्षा भी मांगी गई है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
