देर शाम अल्मोड़ा से एक दुखद सूचना आ रही है। यहां उदयशंकर नाटय अकादमी के पास स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें सवार महिला लगभग 50 मीटर नीचे सैकुड़ा—धारानौला मार्ग में जा गिरी। जबकि उसका पति और बच्ची बीच में झाड़ियो में अटक गए।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अंधेरे में स्थानीय लोगों की मदद से रेस्कयू अभियान शुरू किया। पुलिस चौकी धारानौला के प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा ने बताया कि इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 30 वर्षीय रफीका बेगम और घायल पति बापी मंडल (45) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से हुगली (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं और वर्तमान में गोपालधारा, अल्मोड़ा में रह रहे थे।
गुरुवार को दंपति अपने रिश्तेदार कबीरउद्दीन, उनकी पत्नी कुलसुम बेगम और दो बच्चों के साथ गरुड़ से कसारदेवी घूमने आया था। सभी लोग अलग-अलग दोपहिया वाहनों से फलसीम पहुंचे थे। यहां उदयशंकर नृत्य व संगीत अकादमी के पास वे रुककर अल्मोड़ा की खूबसूरत वादियों के फोटो ले रहे थे।
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आया एक अज्ञात वाहन स्कूटी को जोरदार टक्कर मार गया। टक्कर लगते ही बापी मंडल और उनकी पत्नी रफीका बेगम करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। बापी मंडल खाई में एक चीड़ के पेड़ पर फंसे मिले, जबकि उनकी पत्नी काफी नीचे गिर गई थीं। अंधेरा होने के कारण तलाश में काफी समय लगा।
बाद में रफीका बेगम सड़क किनारे झाड़ियों के पास बेहोशी की हालत में मिलीं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
