धारानौला क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफ में है। पूर्व में भी आवास विकास, चीनाखान,सैकुड़ा, बासभीड़ा इलाके में गुलदार की आमद से लोग खौफ में थे और अब धारानौला में दो गुलदार दिखने से लोग दहशत में आ गए है।
कल रात 8 बजे के आसपास गुलदार धारानौला विश्वनाथ मार्ग में धारानौला से थोड़ा नीचे मदन मोहन साह के मकान के आसपास टहलते दिखाई दिए। स्थानीय निवासी रमेश मेर ने बताया कि इलाके में दो गुलदार देखे गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
