Almora Breaking – आंदोलनकारी भुवन कठायत का नहीं चल पाया कोई सुराग, पुलिस की 7 टीमें खोज में जुटीं

चौखुटिया/अल्मोड़ा। पूर्व सैनिक भुवन कठायत 24 नवंबर से लापता हैं। फोन स्विच ऑफ आने और लोकेशन ट्रेस न होने के बाद परिवार की शिकायत पर…

Chaukutia Activist Bhuvan Missing; Tension Grips Region

चौखुटिया/अल्मोड़ा। पूर्व सैनिक भुवन कठायत 24 नवंबर से लापता हैं। फोन स्विच ऑफ आने और लोकेशन ट्रेस न होने के बाद परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोज अभियान शुरू कर दिया है।


चौखुटिया में ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन के तहत अक्टूबर से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग जारी है। भुवन इस आंदोलन में सक्रिय रहे हैं और अपने साथियों के साथ चौखुटिया से देहरादून तक पदयात्रा भी कर चुके हैं। भुवन का कहना था कि सरकार उनकी मांगों पर पर्याप्त गंभीरता नहीं दिखा रही है। पदयात्रा दल के देहरादून पहुंचने पर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप भी भुवन द्वारा लगाया गया था।


भुवन ने कहा था कि यदि 25 नवंबर तक उनकी बात पर मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री के स्तर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो वे कठोर कदम उठाएंगे। 24 नवंबर से उनका कोई पता न चलने पर मामला गंभीर होता जा रहा है और आंदोलनकारियों में चिंता स्पष्ट दिख रही है। दूसरी ओर प्रशासन पर भी दबाव बढ़ने लगा है।


भुवन के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एसओजी सहित सात टीमें गठित कर खोज शुरू कर दी है। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को भी भुवन कठायत के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।